Lok Janshakti Party founder and Union Minister Ram Vilas Paswan said goodbye to this world on Thursday. Today, Ram Vilas Paswan will be cremated at Digha Ghat in Patna. Bihar's Nitish government has decided that his last rites will be performed with state honors.
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आज पटना के दीघा घाट पर रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बिहार की नीतीश सरकार ने फैसला लिया है कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
#RamVilasPaswan #ChiragPaswan #oneindiahindi